राजधानी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

भोपाल
भोपाल में 11 बजे वैक्सीन पहुंच गई। इससे पहले बुधवार सुबह-सुबह ही वैक्सीन लाने वाली गाड़ी को तैयार किया गया। वैक्सीन डिवीजन सेंटर पहुंचा दिया गया है। यहां से वैक्सीन वैन के माध्यम से आठ जिलों में पहुंचाई जाएगी। वैक्सीन पहली खेप हरदा जिले के लिए सबसे पहले रवाना की गई। इसके बाद भोपाल के जेपी अस्पताल वैक्सीन भेजी जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

जेपी अस्पताल की वैन डिवीजन सेंटर पहुंच गई है। इस बीच चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी सेंटर पर पहुंचे है। वैक्सीन पहुंचने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही अधिकारियो को व्यवस्थित तरीके से सभी सेंटर तक वैक्सीन भेजने के निर्देश दिए है। भोपाल डिवीजन के आठ जिलों के लिए 94 हजार डोज आए है। इसमें भोपाल के लिए 36 हजार डोज है।

 

Back to top button