बिहार की सभी पंचायतों में बनेंगे बस स्टॉप, दो साल में पूरा होगा काम

 पटना 
बिहार की सभी पंचायतों में बस स्टॉप बनेगा। परिवहन विभाग द्वारा अगले दो सालों में राज्य की सभी 8387 पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण कर लिया जाएगा। फिलहाल राज्य की 500 पंचायतों में बस स्टॉप का निर्माण हो रहा है। विभाग द्वारा अभी मुख्यमंत्री परिवहन योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत पंचायत से प्रखंड तक गाड़ियां चल रही हैं। लेकिन, पंचायत से गाड़ियां खुलने का कोई स्थान तय नहीं है। इसे देखते हुए विभाग ने तय किया है कि हर पंचायत में बस स्टॉप का निर्माण हो। राज्यभर में सड़कों का जाल फैलने के साथ ही गांव के लोगों को परिवहन सुविधा से जोड़ने के लिए ही विभाग ने यह फैसला किया है। इसके अलावा विभाग की ओर से नए-नए रूटों का निर्धारण किया गया है। जल्द तीन हजार नए रूटों पर बसों का परिचालन होगा। इसके लिए परमिट जारी की जा रही है।

डीएम करेंगे मंजूर
पंचायतों में बस स्टॉप बनाने का जिम्मा जिलाधिकारियों को दिया गया है। डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी यह तय करेगी कि किस पंचायत में कहां पर बस स्टॉप का निर्माण होगा। एक बस स्टॉप 10 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा होगा। एक बस पड़ाव बनाने में एक लाख 90 हजार रुपए खर्च होंगे। बस स्टॉप में 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। जबकि परिसर में इतनी जगह होगी कि 50 लोग भी आसानी से खड़ा हो सकेंगे।

Back to top button