पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने अपनी नई पार्टी बनाई

   कोलकाता
पश्चिम बंगाल  के मुस्लिमों के बीच बेहद खास प्रभाव रखने फुरफुरा शरीफ दरगाह  के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी  ने बड़ा सियासी दांव खेला है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली है। अब्बास सिद्दीकी ने अपने नए दल को इंडियन सेक्युलर फ्रंट नाम दिया है। पार्टी की लॉन्चिंग के दौरान अब्बास सिद्दीकी ने कहा, 'किंगमेकर बनने की इच्छा है, नया राजनीतिक संगठन इंडियन सेक्युलर फ्रंट पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकता है।'

पीरजादा अब्बास सिद्दीकी लंबे अरसे से मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी  के करीबी रहे हैं। हालांकि कुछ वक्त से सिद्दीकी ममता से नाराज चल रहे हैं और खुले रूप से तृणमूल कांग्रेस का विरोध करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी  से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद ओवैसी ने साफ किया था कि वह बंगाल में अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

Back to top button