राजस्था बीजेपी की 16 सदस्यी कोर कमेटी का ऐलान

    जयपुर
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को राजस्थान में के लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन कर दिया है। माना जा रहा है कि इस कोर कमेटी से राजस्थान बीजेपी में बढ़ती गुटबाजी खत्म हो सकती है। इस 16 सदस्यीय कोर कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ओम माथुर का नाम भी शामिल है।

राजस्थान बीजेपी की 16 सदस्यी कोर कमेटी में 12 स्थायी और चार अस्थायी सदस्य रखे गए हैं। वसुंधरा राजे और ओम माथुर के अलावा कोर कमेटी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के अलावा राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी को भी शामिल किया गया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा के बाद कोर ग्रुप के सदस्यों के नाम फाइनल किए गए। इसके बाद कोर कमेटी का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक महीने में एक बार जरूर हो।

Back to top button