कोहली ने दी चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन की बधाई

 नई दिल्ली  
टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। पुजारा का जन्म 25 जुलाई 1988 में राजकोट में हुआ था। मौजूदा समय में टीम इंडिया के 'मिस्टर भरोसेमंद' और 'नई दीवार' के नाम से पुजारा को जाना जाता है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पुजारा को खास अंदाज जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने पुजारा को ऐसे विश किया है, जिससे टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में और फायदा मिले।
 
विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पुजी। आपकी हेल्थ अच्छी रहे, खुशियां मिलें और आप क्रीज पर और घंटे बिताएं। आपका साल शानदार रहे।' पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 81 टेस्ट और पांच वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। पुजारा ने 81 टेस्ट मैचों में 47.74 की औसत से 6111 रन बनाए हैं, जिसमें 18 सेंचुरी, तीन डबल सेंचुरी और 28 हाफसेंचुरी शामिल हैं। 
 
पुजारा ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने क्रीज पर लंबा समय बिताया और ब्रिसबेन टेस्ट में अहम हाफसेंचुरी जड़ी थी। क्रिकेट जगत ने कुछ ऐसे दी पुजारा को जन्मदिन की बधाई-

Back to top button