पीएम मोदी आज विजेताओं से करेंगे संवाद, 32 बच्चों को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

नई दिल्ली
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक पुरस्कार पाने वाले बच्चे 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार इस साल 32 बच्चों को मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को इन विजेता बच्चों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। ये कार्यक्र वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर 12 बजे किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार बच्चों को तकनीकों को बढ़ावा देने, शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं के लिए दिया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक इस साल नवाचार के लिए नौ पुरस्कार दिए गए हैं। कला और संस्कृति के क्षेत्र में सात पुरस्कार दिए गए हैं। वहीं शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पांच पुरस्कार, खेल श्रेणी में सात पुरस्कार, बहादुरी के लिए तीन पुरस्कार और एक बच्चे को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए पुरस्कार दिए गए हैं।
 

Back to top button