- 5000mAh बैटरी वाले Moto E7 Power की पहली सेल आज, कीमत ₹7,499 से शुरू
- अनुसूचित क्षेत्र में कोदो-कुटकी एवं रागी को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का निर्णय
- किराएदारी कानून से मकान मालिक और किराएदार के बीच रुकेगा विवाद, नहीं बढ़ा पाएंंगे मनमाना किराया: योगी
- चुनाव आयोग आज करेगा पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान
- भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम: NSA अजीत डोभाल के प्रयास से रिश्ते ठीक होने की जगी आस
महिला ने अपने पालतू कुत्ते को पहनाई दूल्हे वाली ड्रेस, अब इंटरनेट पर कश्मीर से आया ‘रिश्ता’

नई दिल्ली
आजकल के दौर में युवा अपने जीवनसाथी की तलाश इंटरनेट या मेट्रोमोनियल साइट्स पर कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक अनोखे भविष्य के दूल्हे की फोटो वायरल हो रही हैं। मजेदार बात यह है कि, ये दूल्हा कोई लड़का नहीं है, बल्कि एक प्यारा सा कुत्ता है। दरअसल केरल के एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते की बढ़िया पार्टी वाले कपड़े पहनाकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस स्मार्ट दूल्हे के लिए इंटरनेट पर एक दुल्हन खोज रहा है।
एक पारंपरिक कासवु मुंडू(लुंगी) और एक गुलाबी शर्ट पहने कुत्ते की तस्वीर वायरल हो रही है। कुत्ता अपनी मालकिन के सहारे दो पैरों पर खड़ा दिख रहा है। वहीं एक अन्य फोटो में वह एक केरल की पारंपरिक भोजन की थाली के सामने बैठा दिख रहा है। इस थाली में केले के पत्तों पर कई तरह के शाकाहारी भोजन परोसे गए हैं। फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि, अगर कोई अपनी सुंदर बेटी की शादी करने के लिए एक सुंदर मलयाली लड़के की तलाश है…..।
कश्मीर से आया रिश्ता
ये फोटो ट्विटर और फेसबुक पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। फोटो के फेसबुक पर कई मीम्स पेजों पर भी शेयर किया जा रहा है। @oyesuna नाम की एक यूजर ने अपनी एक फ्रेंड को टैग करते हुए लिखा कि गब्बू(पालतू कुत्ता) तो तैयार करो दुल्हन ढूंढने के लिए। वहीं कश्मीर की रहने वाली एक ट्विटर यूजर्स Bisma @ali_tenzu ने अपनी पालतू फीमेल डॉग के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा मेरी लड़की यहाँ है, वह कश्मीर से है।
इंटरनेट पर वायरल हुआ ये अनोखा दूल्हा
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि, यह कुत्ता मेरे कॉलेज के बैच के ज्यादातर लड़को से बेहतर है। उन दिनों कॉलेज में कढ़ाई के साथ बेल बॉटम और प्रिंटेड शर्ट फैशन में थी। इस पोस्ट को अभी तक सैकड़ों लोगों ने शेयर और लाइक किया है। पोस्ट पर लोग मीम्स के साथ मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।