- भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम: NSA अजीत डोभाल के प्रयास से रिश्ते ठीक होने की जगी आस
- आज छग में रहेगा व्यापार बंद,जीएसटी की विसंगतियों का विरोध
- विदेशों में बसे कश्मीरियों निशाना बना रहा ISI
- चावल के मुद्दे पर सदन में तीखी झडप, मंत्री के जवाब से विपक्ष नहीं हुआ संतुष्ट
- विधानसभा कैंपस में मिली कीमती मोंट ब्लैक पेन तो सदन में उठने लगी चर्चाएं
एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म RRR की रिलीज डेट की घोषणा

पिछले काफी समय से साउथ के सुपर स्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म RRR काफी चर्चा में है। अब इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है और आलिया भट्ट ने खुद ही सोशल मीडिया प इसका एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
'बाहुबली' जैसी सुपरहिट सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायेक्शन में बनी यह फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट शेयर करते हुए आलिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'RRR के लिए तैयार हो जाइए, 13.10.2021 को सिनेमाघरों में'
यह फिल्म 1920 के दशक के क्रांतिकारियों अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी पर आधारित है। बता दें कि यह मल्टी-स्टारर पीरियण ड्रामा फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होनी थी मगर कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज टाल दी गई। अभी फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट किया जा रहा है। यह फिल्म 5 भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।