बीपीएल राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और काटने की जिम्मेदारी निगम के हवाले

भोपाल
बीपीएल राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और नाम काटने की जिम्मेदारी नगर निगम के हवाले कर दी गई है। लिहाजा अब निगम के वार्ड कार्यालयों से राशन की पात्रता पर्ची मिलेगी। इसके लिए कार्ड धारक को समग्र आईडी और आधार की फोटो कॉपी वार्ड कार्यालय में जमा करनी होगी। साथ ही बीपीएल सदस्यों के आधार पर समग्र आईडी और बीपीएल पोर्टल पर अपडेट कराए जा सकेंगे।

ये नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इसका सीधा फायदा कार्ड धारकों को होगा। कार्ड धारकों को इस काम के लिए अब कलेक्टोरेट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि कलेक्टोरेट से अब बीपीएल राशन कार्ड की कॉपी नहीं बनेगी और न डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी किये जाएंगे। पात्र व्यक्ति को राशन पर्ची और समग्र आईडी बताने पर राशन दुकान से राशन मिल सकेगा। पात्र व्यक्ति नाम जुड़वाने और काटने के लिए कलेक्टोरेट के सैकड़ों चक्कर लगाते थे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लोगों की इस परेशानी को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। ताकि लोगों को दूर दराज से इस छूटे से काम के लिए बार-बार कलेक्टोरेट न आना पड़े।

Back to top button