आदमपुर में बॉयो माइनिंग ट्रोयल मशीनों की बढ़ाई जाएगी संख्या

भोपाल
आदमपुर छावनी में वैज्ञानिक तरीके से कचरे के निष्पादन के लिए स्थापित की जा रही बॉयो माइनिंग ट्रोयल मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि कचरे का निष्पादन तेजी से किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने निगम आयुक्त को बताया कि पुराने कचरे के निष्पादन के लिए 4 बॉयो माइनिंग ट्रोयल मशीनें आगे की ओर लगाई गई है जबकि 2 मशीनों को पीछे की ओर व्यवस्थित ढंग से लगाकर लैंडफिल साइड को दोनों ओर से क्लियर किया जा रहा। साइड के क्लियर होने के बाद बॉयो सीएनजी प्लांट का काम शुरू किया जाएगा। चूंकि अभी आदमपुर छावनी में करीब पांच लाख टन कचरा पड़ा हुआ है। इस कचरे के निष्पादन का जिम्मा प्राइवेट कंपनी ग्रीन रिसोर्स कंपनी के पास है। निगमायुक्त वीएस चौधरी ने आदमपुर छावनी में रखे पुराने कंटेनरों समेत अन्य कबाड़े को हटाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। 

Back to top button