खालसा टीवी लिमिटेड को करारा झटका , 50 लाख रुपये का जुर्माना

लंदन
ब्रिटेन में हिंसक प्रसारण करके सिखों को भड़काने वाले खालसा टीवी लिमिटेड को करारा झटका लगा है। ब्रिटेन की मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्‍था ऑफकॉम ने खालसा टीवी ल‍िमिटेड पर करीब 50 लाख रुपये (50 हजार पाउंड) का जुर्माना लगाया है। ऑफकॉम ने भारतीय राज्‍य में हिंसा का समर्थन करने वाले एक म्‍यूजिक वीडियो का प्रसारण करने और सिख अलगाववादियों के हिंसक कार्यो को टीवी पर महिमा मंडित करने का दोषी पाया है।

यही नहीं खालसा टीवी को ऐसे चर्चा आधारित कार्यक्रमों के प्रसारण का दोषी पाया गया है जिसमें सिख धर्म की आलोचना करने वाले के खिलाफ हिंसा करने तथा एक आतंकी समूह को वैध ठहराने को प्रोत्‍साहित किया गया है। म्‍यूजिक वीडियो 'बग्‍गा एंड शेरा' के गाने को जुलाई 2018 में खालसा टीवी पर प्रसारित किया गया था। इसमें इंदिरा गांधी की तस्‍वीर दिखाई गई थी जिसमें उनके मुंह से खून गिर रहा है। इस तस्‍वीर में कैप्‍शन लिखा, 'दुष्‍ट महिला तुमने निर्दोषों का खून प‍िया।' इस वीडियो में गाना बज रहा था, 'योद्धा तुम्‍हारे साम्राज्‍य का नाश कर देंगे।' इसमें लाल किले को जलता हुआ दिखाया गया था।

Back to top button