रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया , कुछ के फेरे घटाए

नई दिल्ली

इंडियन रेलवे ने ट्रेनों में कम यात्रियों की संख्या और कोरोना काल की त्रासदी को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है. रद्द की जाने वाली स्पशल ट्रेनों में मेल/एक्सप्रेस व अन्य विशेष ट्रेनें शामिल हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब को जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट…
> गाड़ी संख्या 02486– श्रीगंगानगर-नांदेड़, 15 मई से रद्द रहेगी
> गाड़ी संख्या 02485- नांदेड़-श्रीगंगानगर, 17 मई से रद्द रहेगी
> गाड़ी संख्या 02440- श्रीगंगानगर-नांदेड़, 14 मई से रद्द रहेगी
> गाड़ी संख्या 02439- नांदेड़-श्रीगंगानगर, 16 मई से रद्द रहेगी
> गाड़ी संख्या 04156- कानपुर सेंट्रल से चलने वाली ये ट्रेन 14 मई से रद्द रहेगी.
> गाड़ी संख्या 04155- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली ये ट्रेन 16 मई से रद्द रहेगी
> गाड़ी संख्या 04637- जलंधर शहर-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04638
– फिरोजपुर कैंट-जलंधर शहर स्पेशल, 16 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04626– फिरोजपुर कैंट-लुधियाना स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04625– लुधियाना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04630- लोहिया खास जं.-लुधियाना स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04629
– लुधियाना-लोहिया खास जं. स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04627– फिरोजपुर कैंट-फाजिल्का स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04628- फाजिल्का-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04644
– फाजिल्का-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04643- फिरोजपुर कैंट-फाजिल्का स्पेशल, 15 मई से रद्दंध
> गाड़ी संख्या 04513– नंगल डैम-दौलतपुर चौक स्पेशल, 16 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 04514– दौलतपुर चौक-नंगल डैम स्पेशल, 15 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 05133– औड़िहार जं.-जौनपुर जं. स्पेशल, 16 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 05134- जौनपुर जं.-औड़िहार जं. स्पेशल, 14 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 05143- औड़िहार जं.-जौनपुर जं. स्पेशल, 14 मई से रद्द
> गाड़ी संख्या 05144– जौनपुर जं.-औड़िहार जं. स्पेशल, 14 मई से रद्द

इन ट्रेनों की फेरों को किया गया कम…
> गाड़ी संख्या 02065- अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन, पहले सप्ताह में 5 दिन चलती थी, जिसे घटाकर अब सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया है. 14 मई से ये
ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 02066- दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल ट्रेन, पहले सप्ताह में 5 दिन चलती थी, जिसे घटाकर अब सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया है. 14 मई से ये
ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 02458- दिल्ली सराय रोहिल्ला-बिकानेर जं. स्पेशल ट्रेन, पहले पूरे सप्ताह चलती थी, जिसे घटाकर अब सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है. 15 मई से ये ट्रेन
बुधवार और शनिवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 02457- बिकानेर जं.-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन, पहले पूरे सप्ताह चलती थी, जिसे घटाकर अब सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है. 15 मई से ये ट्रेन
बुधवार और शनिवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 02443- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर जं. स्पेशल ट्रेन, पहले पूरे सप्ताह चलती थी, जिसे घटाकर अब सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है. 16 मई से ये ट्रेन
गुरुवार और रविवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 02444- जोधपुर जं.-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन, इसके फेरों को घटाकर अब सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है. 17 मई से ये ट्रेन शुक्रवार और
सोमवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 02471- श्रीगंगानगर-दिल्ली जं. स्पेशल ट्रेन के फेरों को घटाकर दो दिन कर दिया गया है. 17 मई से ये ट्रेन सोमवार और बुधवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 02472- दिल्ली जं.-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन के फेरों को घटाकर दो दिन कर दिया गया है. 18 मई से ये ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 04731- दिल्ली जं.-भटिंडा जं. स्पेशल ट्रेन के फेरों को घटाकर दो दिन कर दिया गया है. 17 मई से ये ट्रेन सोमवार और बुधवार को चलेगी.
> गाड़ी संख्या 04732- दिल्ली जं.-भटिंडा जं. स्पेशल ट्रेन के फेरों को घटाकर दो दिन कर दिया गया है. 18 मई से ये ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को चलेगी.

 

Back to top button