सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 अगले हफ्ते लॉन्च होने को तैयार

सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 2 का इंतजार अगले हफ्ते खत्म होने वाला है। कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी Z फोल्ड 2 स्मार्टफोन 1 सितंबर को Unpacked Part 2 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। ट्वीट में गैलेक्सी Z फोल्ड 2 के मिस्टीक ब्रॉन्ज कलर को देखा जा सकता है।

ट्वीट में शेयर किए गए फोटो में फोन हल्का सा खुला हुआ दिख रहा है। गैलेक्सी Z फोल्ड 2 में ऊपर की तरफ दो स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। वहीं, फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इतनी होगी कीमत
फोन की कीमत को winfuture.de के रोलैंड क्वांडिट ने लीक कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की कीमत जर्मनी में 1999 यूरो (करीब 1,74,000 रुपये) होगी।

ऑरिजनल गैलेक्सी Z फोल्ड से सस्ता
कंपनी अगर इस फोन को 1999 यूरो की कीमत के साथ लॉन्च करती है तो यह पिछले जेनरेशन वाले गैलेक्सी Z फोल्ड से 100 यूरो सस्ता होगा। कम कीमत की वजह नए गैलेक्सी फोल्ड में मिलने वाले 256जीबी के स्टोरेज को कहा जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुआ गैलेक्सी Z फोल्ड 256जीबी के स्टोरेज के साथ आता था।

4500mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
गैलेक्सी Z फोल्ड 2 में ऑरिजनल गैलेक्सी फोल्ड के मुकाबले बेहतर फीचर मिलेंगे। अब तक आई रिपोर्ट्स की मानें को नए गैलेक्सी फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा, 120 Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 10 ओएस के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button