प्रदेश के 26 जिलों में अभी तक 100% वैक्सीनेशन

भोपाल
दीवाली से पहले प्रदेशवासियो ं को फर्स्ट डोज के 5 करोड़ पूरा होने का तोहफा मिल सकता है। वहीं सेकंड डोज के भी दो करोड़ कवरेज होने की संभावना है। गौरतलब है कि  इसके पहले अभी हाल में में देशभर में 100 करोड़ वैक्सीनेशन के डोज पूरे हुए हैं।  
मप्र  गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन एवं फर्स्ट डोज के कवरेज में 92 फीसदी टारगेट अचीव कर देशभर में पहले स्थान पर बरकरार है। साथ ही करीब 26 जिलों में फर्स्ट डोज का 100 फीसदी टीकाकरण कवरेज पूरा हो गया है।

भोपाल में 31.50 लाख का टीकाकरण
जिले में सितंबर महीने में ही सौ फीसदी टीकाकरण की घोषणा की जा चुकी है अब तक टोटल 3154986  डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें फर्स्ट डोज के 2010817 एवं  सेकंड डोज के 1144169 डोज शामिल हैं।

प्रदेश में फसर््ट डोज के 1.75 लाख डोज लगने बाकी
स्टेट वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि प्रदेशभर में 69446788 दोनों डोज लग चुके हैं। इसमें फर्स्ट डोज का कवरेज 49824496 हो चुका है। इसके पांच करोड डोज पूरे होने में 1.75 लाख डोज ही बाकी है। वहीं सेकंड डोज के 19622292 एडमिट हो चुके हैं। इसमें करीब पौने चार लाख डोज बाकी हैं। अभी दीवाली से एक सप्ताह शेष हैं। ऐसे में टीकाकरण टीम का दावा है कि दीवाली से पहले उक्त दोनों टारगेट अचीव कर लेंगे। गौरतलब है कि अब तक 26 जिलों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन कवरेज पूरा हो चुका है साथ ही पांच से सात जिले और इसके कगार हैं। जिनमें दीवाली के पहले 100 फीसदी टीकाकरण पूरा हो जाएगा।

 

Back to top button