क्रिश्चियन लड़की से शादी करने पर तेजस्वी के मामा भड़के, भांजे को बताया सबसे बड़ा ‘भकचोंहर’

नई दिल्ली
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक निजी समारोह में रेचल से शादी कर ली। रिचेल क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अंतर-सामुदायिक विवाह को लेकर तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने नाराजगी जाहिर की है। साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी की इस शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा समाज कलंकित हुआ है। शादी के बाद रिचेल अब राजेश्वरी यादव के नाम से जानी जाएंगी। तेजस्वी की शादी से लालू यादव के साले साधु बेहद नाराज तेजस्वी की शादी से लालू यादव के साले साधु बेहद नाराज तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अपने समाज अपने धर्म में शादी नहीं किया, अपनी जात की लड़की से शादी नहीं की, इस बात के लिए यादवों में काफी गुस्सा है।

उसमें क्या खासियत थी जो क्रिश्चियन लड़की से शादी की है। लालू यादव ने अपनी बेटियों की शादी में कुल खानदान सब देखा। मीसा भारती के लिए हम लोगों ने राजस्थान में एक लड़का देखा था। शाही परिवार था। लेकिन लड़के की मां ब्राह्मण थी, इस वजह से लालू यादव ने शादी नहीं की। लालू यादव ने कुल खानदान को हमेशा ध्यान में रखा तो फिर तेजस्वी यादव की शादी में इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी?
 

Back to top button