1145 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

 मुंबई
 शेयर बाजार में भारी गिरावट ) देखने को मिल रही है। वैसे तो इसकी कई वजहें हैं, लेकिन भारत के संदर्भ में इसकी एक बड़ी वजह है कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी। निवेशक मान रहे थे कि अब कोरोना विदा ले रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में अचानक बढ़े मामलों और पुणे में नाइट कर्फ्यू जैसे सख्त कदम ने बाजार में एक डर पैदा कर दिया है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है।

कितना गिरे सेंसेक्स-निफ्टी
आज सुबह 21 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स शाम होते-होते 1145 अंकों की भारी गिरावट के साथ 50 हजार के स्तर से भी नीचे फिसल गया और 49,744 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 50,986.03 अंकों का दिन का उच्चतम स्तर और 49,617.37 का दिन का न्यूनतम स्तर छुआ। वहीं दूसरी ओर सुबह 18 अंकों की बढ़त के साथ खुला निफ्टी शाम को 306 अंकों की गिरावट के साथ 14,675 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी ने 15,010.10 अंकों का दिन का उच्चतम स्तर और 14,635.05 अंकों का दिन का न्यूनतम स्तर छुआ।

Back to top button