सोना कीमत में फिर से गिरावट

नई दिल्ली
सोने की कीमत में गिरावट की स्थिति मंगलवार को भी देखने को मिली। मंगलवार को बाजार खुलते ही सोना चमका, लेकिन दिन चढ़ते ही सोने की कीमत में गिरावट आने लगी। खबर लिखे जाने तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 0.10 फीसदी लुढ़ककर 46854 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत में मंगलवार को तेजी आई और सिल्वर के दाम 70 हजार के पार हो गया। 

खुशखबरी, जनवरी से अब तक 4000 गिर चुका है सोना, खरीदारी से पहले जानें आज का भाव सोने की कीमत में गिरावट सोने की कीमत में मंगलवार को फिर से गिरावट आई। MCX पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की कीमत 47 रुपए की गिरावट के साथ 46854 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 4 जून डिलीवरी वाले सोने की वायदा कीमत 0.05 फीसदी गिरकर 47000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की चमक बढ़ी जहां सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई तो वहीं चांदी की कीमत में तेजी आई। मंगलवार को मार्च डिलीवरी वाले चांदी के फ्यूचर ट्रेड में 140 रुपए की तेजी आई और सिल्वर 70572 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। लंबे वक्त के बाद चांदी की कीमत 70 हजार के पार हो गई। वहीं बाजार जानकारों का कहना है कि जल्द ही सोना भी महंगा होगा। 

Back to top button