बिहार: सीएम नीतीश कुमार समेत 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के वकील जयचंद्र प्रसाद साहनी ने बताया कि चाकी सोहागपुर में मतदाता के रूप में अन्य पंचायत के लोगों के नाम सूचीबद्ध करने के मामले में सीएम समेत 14 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दरअसल, मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में सीएम नीतीश कुमार समेत 14 लोगों के खिलाफ केस फाइल किया गया, जिसे दर्ज करने के आदेश कोर्ट ने दिया है। इस बात की जानकारी मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में वकील जयचंद्र प्रसाद साहनी ने दी है। इस मामले में अगली सुनवाई चार मार्च को होगी। 

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से सियासी विवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। विरोधी दलों के नेता लगतार उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे है तो कभी उनपर भ्रष्ट्राचार के आरोप भी लगाए जा रहे है। अब उन पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगा है। इस मामले में खास बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 14 लोगों के खिलाफ केस फाइल हुआ है।

Back to top button