Redmi K40 Pro और Redmi K40 आज हो रहे लॉन्च 

 नई दिल्ली  
Xiaomi आज यानी 25 फरवरी को Redmi K40 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है। इसमें Redmi K40 Pro और Redmi K40 स्मार्टफोन के शामिल होने की उम्मीद है। इस सीरीज के फ़ोन में दुनिया का सबसे छोटा सेल्फी कैमरा कटआउट दिया गया है। स्मार्टफोन के साथ आज इस इवेंट में Xiaomi नए RedmiBook Pro लैपटॉप और Redmi Max टेलीविज़न मॉडल को भी लॉन्च कर सकती है। बता दें कि यह लॉन्च चीन में किया जाना है। तो चलिए लॉन्च से पहले हम आपको Redmi K40 Series के मोबाइल्स की संभावित खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं।
 
Redmi K40 सीरीज की संभावित कीमत और यहां देखें लाइव लॉन्च इवेंट
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi K40 सीरीज़ की शुरूआती कीमत 2,999 युआन यानी लगभग 33,600 रुपये हो सकती है। यह मार्च 2020 में लॉन्च किए गए Redmi K30 प्रो की शुरुआती कीमत के समान है। कंपनी Redmi K40 सीरीज की लॉन्चिंग शाम 7:30 बजे चीन के समय के मुताबिक (5pm भारत के समय के मुताबिक) पर करेगी। अगर आप इस बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप Mi।com पर जाकर इस फ़ोन के लॉन्च की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। 

Back to top button