लामार्टिनियर कॉलेज के 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, सकते में अभिभावक 

 लखनऊ  
स्कूलों तक कोरोना पहुंचने से बच्चों के अभिभावक सकते में आ गए हैं। दो दिन पहले इलाहाबाद में कई स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी के बाद कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल जाने से मना करा दिया है। कुछ ने जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए से मुलाकात कर स्कूलों को ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने के लिए निर्देशित करने की मांग की। 

कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इसकी वजह से अब लोग फिर से चिंतित दिखाई दे रहे हैं। प्रयागराज में केवल दो दिनों में 45 लोगों के संक्रमित मिलने से लोगों की चिंता बढ़ी है। यहां कई स्कूली बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। लखनऊ के लामार्ट कॉलेज में छह लोगों के संक्रमित मिलने से भी अभिभावकों में डर पैदा हो गया है। सीएमएस में अपने बच्चों को पढ़ाने वाली गोमती नगर की मधु ने कहा कि अब वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगी। उन्होंने बुधवार को ही फोन कर इसके बारे में बता दिया है। इसी विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले एक और अभिभावक ने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया है। 

Back to top button