पीएम मोदी ने 12,400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया 

चेन्‍नई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी राज्‍य तमिलनाडु में 12,400 रुपए की लागत वाली अधारभूत संरचना से जुड़ी कई महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कोयंबटूर में पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तिरुप्पुर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली जिलों में 4,144 घरों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भवानी सागर बांध को आधुनिक बनाने की परियोजना की आधारशिला रखी जा रही है। इससे करीब दो लाख एकड़ जमीन की सिंचाई की व्‍यवस्‍था हो जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि इरोड, करूर, तिरुप्पुर जैसे जिलों को इससे फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना हमारे किसानों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी। 

इस अवसर पर उन्होंने तमिलनाडु में निवेली ताप बिजली परियोजना राष्‍ट्र को समर्पित की। यह लिग्नाइट आधारित ताप बिजली संयंत्र है जिसे 1000 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें 500 मेगावाट की दो इकाइयां हैं। प्रधानमंत्री ने 709 मेगावाट की निवेली सौर ऊर्जा ताप बिजली परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, रामनाथपुरम और विरुदीनगर जिलों में लगभग दो हजार छह सौ 70 एकड़ भूमि पर स् थापित है। इस परियोजना पर 3000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।

Back to top button