बालाकोट एयर स्ट्राइक के आज दो साल पूरे 

नई दिल्ली
आज से दो साल पहले 26 फरवरी 2019 भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट बालाकोट में आतंकियों के कैम्पों को तबाह कर दिया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक के आज दो साल पूरे हो गए हैं। भारत ने पाकिस्तान को 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले का जवाब दिया था। पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। बालाकोट एयर स्ट्राइक के मिशन को भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन बंदर' नाम दिया था। इस मिशन से जुड़ी एक रोचक बात भी सामने आई है। जब 26 फरवरी 2019 को तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर तत्कालीन एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने एक विशेष आरएएक्स नंबर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को टेलीफोन कॉल किया। 

आरएएक्स (RAX) एक अल्ट्रा-सिक्योर फिक्स्ड लाइन नेटवर्क है। फोनकॉल में बीएस धनोआ ने अजीत डोभाल को हिन्दी में कहा, "बंदर मारा गया है। " इस मैसेज का मतलब था कि पाकिस्तान के इलाके में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को भारतीय लड़ाकू जेट द्वारा सीमा पार से तबाह कर दिया गया है। इसके बाद बीएस धनोआ ने एक ऐसा ही फोनकॉल तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सचिव अनिल धस्माना को किया था। अजीत डोभाल ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के मिशन के पूरा होने के बारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन पर सूचना दी थी। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Back to top button