81 पर ऑल-आउट होकर इंग्लैंड ने बनाया भारत के खिलाफ अपना सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड  

अहमदाबाद
इंग्लैंड की टीम ने तीसरा टेस्ट मैच हारने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने का मौका भी गंवा दिया है। चार मैचों की सीरीज की शुरुआत में इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट जीतकर धमाकेदार आगाज किया था लेकिन स्पिनरों के लिए जन्नत बनी पिचें इंग्लैंड को रौंदने की स्क्रिप्ट लिख चुकी हैं। इस समय भारत 2-1 से आगे है और बहुत ही कम चांस है कि इंग्लिश टीम अहमदाबाद में ही होने जा रहा चौथा मुकाबला जीतेगी। हालांकि इंग्लैंड जीती तो यह चमत्कार कहलाएगा लेकिन फिलहाल तो अंग्रेजों ने भारत के खिलाफ अपना सबसे कम टेस्ट स्कोर बनाया है। कोहली एंड कंपनी ने महज दो ही दिनों में पिंक बॉल टेस्ट जीत लिया।

 इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए महस 112 रनों पर ऑल-आउट हो गई तो दूसरी पारी में केवल 81 ही रन बने। यह दूसरी पारी का स्कोर इंग्लिश टीम का भारत के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर है। जब 656 गेंदों में खत्म हुआ टेस्ट मैच, ये रहे सबसे कम गेंदों में समाप्त हुए मुकाबले इंग्लैंड ने 1971 में ओवल के मैदान पर 101 रन बनाए थे। उस समय भी यह टीम भारतीय फिरकी में उलझ गई थी। बीएस चंद्रशेखर ने 6 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लीड्स में 102 रन बनाए थे, यह 1986 में बने थे। 

फिर मुंबई में 1981 में भी 102 रन बने थे। यह इंग्लैंड के भारत के खिलाफ बनाए गए कुछ सबसे कम स्कोर हैं। वहीं, अगर इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल सबसे कम स्कोर की बात करें तो यह 1887 में आया जब उनको कट्टर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया ने महज 45 रनों पर समेट दिया था। जैसा की हर भयंकर हार के साथ होता है, इस प्रदर्शन का भी पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। पिच की खराबी पर सर्वाधिक ठीकरा फोड़ा जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम भी पहली पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई थी और जो रूट ने 5 विकेट लिए थे। ऐसे में यह कुछ ऐसी पिच थी जिस पर स्पिनरों को स्वर्ग नहीं बल्कि मोक्ष मिल रहा था। 

Back to top button