वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर 

नई दिल्ली 
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक चिंता बढ़ाने वाली खबर आ रही है। क्रिकबज के अनुसार टी20 सीरीज के लिए सिलेक्ट किए गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक यो-यो टेस्ट पास नहीं किया है। ऐसे में अगर वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं करते हैं तो वह टी20 सीरीज से बाहर किए जा सकते हैं। 29 वर्षीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टी20 टीम में चुने गए थे, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते बाद में उनकी जगह टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया था। अब एक बार फिर वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए हैं लेकिन उन्होंने अभी यो-यो टेस्ट पास नहीं किया है। क्रिकबज के अनुसार चक्रवर्ती ने कहा, 'मुझे अभी इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।' भारतीय क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने के बाद या पहले यो-यो टेस्ट पास करना जरूरी है। यो-यो टेस्ट में खिलाड़ी को 8.5 मिनट में 2 किलोमीटर दौड़ना पड़ता है। या फिर अपना स्कोर 17.1 रखना पड़ता है। वरुण चक्रवर्ती फिलहाल मुंबई में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ अभ्यास कर रहे हैं। इससे पहले वह बैंगलुरू नेशनल क्रिकेट एकेडमी में समय व्यतीत कर चुके थे। वरुण चक्रवर्ती ने तमिलनाडु के लिए 1 फर्स्ट क्लास मैच खेला है। लेकिन वह विजय हजारे ट्राॅफी में टीम का हिस्सा नहीं हैं। तमिलनाडु के सिलेक्टर ने कहा, 'हम उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मानते हैं। उनसे चार या पांच ओवर से अधिक की गेंदबाजी की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। क्योंकि उनकी अंगुलियों पर काफी दबाव रहता है।'  

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर
 

Back to top button