वाणिज्यिक कर विभाग ने 10 स्थानों में मारा छापा, 366.24 लाख की वसूली

रायपुर
2020-21 में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग द्वारा कर अपवंचन को रोकने के लिए 10 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई और उनसे 366.24 लाख रुपये भी वसूली गई।

प्रश्नोत्तरकाल के दौरान सत्तापक्ष के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बताया कि 2020-21 में वाणिज्यि कर (जीएसटी) विभाग द्वारा कर अपवंचन को रोकने के लिए 10 स्थानों पर छापा डाला गया था, इन प्रकरणों में कर निर्धारण की कार्यवाही की जा रही है। कर निर्धारण के बाद कर चोरी की राशि ज्ञात होगी। इन प्रकरणों में शिकायत के आधार पर निरंक तथा विभाग द्वारा 10 छापे डाले स्वत: डाले गए हैं। छापे से वर्ष 2019-20 में 179.46 लाख तथा वर्ष 2020-21 में जनवरी 2021 तक 186.78 लाख रुपये की वसूली की गई।

Back to top button