आईबा में मुक्केबाज मैरीकॉम को मिली बड़ी जिम्मेदारी  

नई दिल्ली
 आईबा के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा कि यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आपको आईएबा चैंपियंश एंड वेटरन कमेटी का चेयरपर्सन चुना गया है। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि आप अपनी जानकारी और जबरदस्त अनुभव के दम पर समिति की सफलता में अहम भूमिका अदा करेंगी। आईएबा में मिली बड़ी जिम्मेदारी के बाद मैरीकॉम ने उमर क्रेमलेव का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा आपका और बॉक्सिंग फैमिली का बहुत शुक्रिया।छह बार विश्व चैंपियन रह चुकी एमसी मैरीकॉम को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन चैंपियंस एंड वेटरंस कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

बता दें कि इस कमेटी का गठन पिछले साल वैश्विक संगठन ने बॉक्सिंग में सुधार के लिए किया था। 2012 में ओलंपिक में ब्रॉन्ज पदक जीतने वाली मैरीकॉम का नाम आईबा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा की गई वोटिंग के बाद चुना गया है। मैं अपना अच्छा योगदान देने की कोशिश करूंगी और आईबा को नई ऊचाइयों तक ले जाने में अपना पूरा योगदान दूंगी। बता दें कि मैरीकॉम एक बार फिर से तकरीबन एक साल बाद बॉक्सिंग रिग में उतरने जा रही हैं। वह बॉक्सम टूर्नामेंट में भारतीय दल का नेतृत्व करने जा रही है और आज वह क्वार्टर फाइनल मुकाबले से शुरुआत करेंगी। मैरीकॉम जुलाई और अगस्त माह में टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। मैरीकॉम दूसरी और आखिरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही हैं।
 

Back to top button