उषा ठाकुर ने कहा- गाय के गोबर के कंडे के हवन से 12 घंटे तक सैनिटाइज रहता है घर

इंदौर
मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने रविवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक अजीब तर्क दिया। उषा ठाकुर ने वैदिक जीवन शैली अपनाने पर जोर देते हुए कहा, 'अगर आप सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त गाय के ही गोबर के कंडे पर हवन के दौरान शुद्ध घी की आहुतियां डालें तो आपका घर 12 घंटे तक सैनिटाइज रहेगा।' उषा ठाकुर ने ये बयान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इंदौर के प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उषा ठाकुर ने कहा, कोरोना वायरस के प्रकोप ने हमें ये सिखा दिया है कि इससे निपटने के लिए एलोपैथी के साथ ही वैदिक दिनचर्या को भी अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने हमें वैदिक जीवन पद्धति के मार्ग पर लौटने का संकेत दिया है।
 
उषा ठाकुर ने कहा, घर को सैनिटाइज रखने के लिए आप गाय के दूध से बने घी को चावल के साथ मिलाएं (जो पूजा में इस्तेमाल होता है) और सूर्योदय और सूर्यास्त के समय हवन के दौरान गाय के गोबर के कंडे पर इसी चावल और घी वाला मिश्रण डालें। इस हवन से आपका घर 12 घंटे तक सैनिटाइज रहेगा।

Back to top button