ब्लैक शार्क 4 प्रो में मिलेगी 12जीबी रैम

पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Black Shark आजकल नए स्मार्टफोन Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro के लॉन्च की तैयारी में जुटी है। इसी बीच इस अपकमिंग स्मार्टफोन के प्रो वेरियंट को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार ब्लैक शार्क 4 प्रो 12जीबी तक की रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैन 888 चिपसेट ऑफर करेगी। फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा और इसमें 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी मिलेगी।

गीकबेंच पर यह फोन मॉडल नंबर KSR-A0 से लिस्ट है। सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1140 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,754 अंक मिले है। फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। फोन पंच-होल डिजाइन, स्लिम बेजल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है।

फटॉग्रफी के लिए कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, 5G, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन की कीमत 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

Back to top button