2121 रुपये या 2399 रुपये: Jio के किस प्रीपेड प्लान में है ज्यादा फायदा?

 नई दिल्ली 
रिलायंस जियो अपने सस्ते प्रीपेड प्लान के लिए जानी जाती है। कंपनी छोटी वैलिडिटी के साथ लंबी वैलिडिटी वाले भी ढेरों प्लान ऑफर कर रही है। जियो के लॉन्ग टर्म प्लान की कीमत 1299 रुपये से शुरू होती है और 2599 रुपये तक जाती है। इसी तरह का एक प्लान 2121 रुपये का है, जिसमें रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। 2121 रुपये से थोड़ा ऊपर जाएं तो 2,399 रुपये का प्लान मिल जाता है, जिसमें रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। तो अगर आपको सालभर का प्लान चाहिए तो आपको किसे चुनना फायदेमंद होगा? आइए दोनों प्लान की तुलना करके इसका जवाब जानते हैं। 
 
इस लॉन्ग टर्म प्लान में सालभर से थोड़ी कम वैलिडिटी मिलती है। रोज 1.5 जीबी डेटा वाले इस प्लान की वैधता 336 दिन की है। यूजर्स को कुल 504GB डेटा मिल जाता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसमें डिज्नी + हॉटस्टार की मेंबरशिप नहीं दी जाती। हालांकि जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन जरूर मिल जाता है। 
 
यह पूरे सालभर चलने वाला प्लान है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोज 2 जीबी डेटा मिलता है, इस तरह यूजर्स कुल 730GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा JioTV, JioCinema और JioNews जैसे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। 
 
2121 रुपये वाला प्लान आपको भले ही ज्यादा सस्ता दिख रहा हो, लेकिन ध्यान रहे कि यह 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी एक साल पूरा करने के लिए आपको 28 दिन वाला एक और रिचार्ज कराना होगा। अगर आप 199 रुपये का रिचार्ज (28 दिन के लिए रोज 1.5GB) कराते हैं तो कुल खर्च 2320 रुपये हो जाएगा, जो लगभग 2,399 रुपये के करीब ही है। साथ ही 2,399 रुपये में आपको डेटा भी रोज 2 जीबी मिल रहा है। ऐसे में 2,399 रुपये वाले प्लान में ज्यादा फायदा नजर आ रहा है। 

Back to top button