साई ने गैर आवासीय खिलाड़ियों को भी दी अभ्यास की अनुमति

नई दिल्ली
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गैर आवासीय खिलाड़ियों को अपने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में अभ्यास करने की अनुमति दे दी है। इन खिलाड़ियों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ा पालन करना होगा ताकि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए बनाया गया जैव सुरक्षित वातावरण बरकरार रहे।

साई के क्षेत्रीय निदेशक शिव शर्मा ने एक पत्र में लिखा है, 'हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में अभ्यास शुरू हो गया है। इस संबंध में यह संबंधित अधिकारियों को पता चला कि गैर आवासीय खिलाड़ी जैव सुरक्षित वातावरण बरकरार रखने के दायित्वों के कारण अभ्यास से वंचित हैं।'

पत्र में क्षेत्रीय प्रमुखों और उत्कृष्टता केंद्रों के प्रभारी को प्रतिभाशाली गैर आवासीय खिलाड़ियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नियत समय में अभ्यास की अनुमति देने के लिए कहा गया है। इसमें कहा गया है, 'क्षेत्रीय प्रमुख और उत्कृष्टता केंद्र के प्रभारी अपने विवेक से गैर आवासीय खिलाड़ियों को आवासीय आधार पर तुरंत प्रभाव से परिसर के भीतर अभ्यास की अनुमति दे सकते हैं।'

Back to top button