तंत्र क्रिया के लिए विदेशी कछुए की तस्करी, दो कछुए की कीमत 2 लाख रुपए

इंदौर
क्राइम ब्रांच की टीम ने विदेशी कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. तंत्र क्रिया और ग्रह शांति होने का लालच देकर आरोपी लाखों रुपए में कछुए बेचते थे.

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो विदेशी कछुओं को बेचने के लिए एक युवक आईटी पार्क की तरफ घूम रहा है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस खुद ग्राहक बनकर युवक के पास पहुंची और उससे विदेशी कछुए के बारे में जानकारी ली.

जिसके बाद आरोपी युवक ग्राहक बने पुलिस को बंगाली चौराहा स्थित घर लेकर गया. जहां से क्राइम ब्रांच ने दो विदेशी कछुओं को जब्त किया. जिसे वन विभाग के हवाले कर दिया है. दोनों ही कछुओं की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है.
भोपाल से लाया गया था कछुआ

आरोपी कछुआ बेचने के लिए ग्रह शांति और तंत्र क्रिया में उपयोगी बताकर कछुओं को बेचता था. क्राइम ब्रांच ने आरोपी अनिल पिता धनराज मराठा निवासी आईडिया मल्टी बंगाली चौराहे को पकड़ा है. आरोपी ने पूछताछ में भोपाल से कछुए लाना बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पूछताछ में और भी लोग पुलिस की जद में आ सकते हैं.

Back to top button