अब Whatsapp पर मिलेगा EPFO से जुड़ी हर समस्या का समाधान

पटना
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) ने अपने ग्राहकों की त्वरित शिकायतों का निष्पादन के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके जरिये इपीएफ खाताधारक अपनी शिकायत को इपीएफओ तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. इस नयी सुविधा से इपीएफ ग्राहकों को इपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ सीधी बातचीत करने की सुविधा मिलती है.

इस बात की जानकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अपर केेंद्रीय आयुक्त (बिहार-झारखंड) राजीव भट्टाचार्या ने दी. उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर इपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध है.

महामारी के बीच इस हेल्पलाइन का मुख्य मकसद इपीएफओ और इसके सदस्यों के बीच संचार के आसान चैनल को और मजबूत करने की कोशिश है. भट्टाचार्या ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में एक अलग व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर होता है. इसलिए आपके पास इपीएफ खाते के अपने क्षेत्रीय कार्यालय का नंबर और उसकी जानकारी होनी जरूरी है.

EPFO व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर

  •     पटना कार्यालय – 7004042219
  •     भागलपुर कार्यालय- 8987299190
  •     मुजफ्फरपुर कार्यालय- 6204358536
  •     रांची कार्यालय- 8987790956
  •     जमशेदपुर कार्यालय- 8986717019

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इपीएफओ से जनवरी 2021 में 13.36 लाख जुड़े हैं, जो जनवरी 2020 से 24% से ज्यादा है. इससे पता चलता है कि अब देश में फिर से रोजगार बढ़ने लगा है. 2020-21 में अब तक कुल 62.49 लाख नए सदस्य इपीएफओ से जुड़े हैं.

Back to top button