स्टेनफोस सितसिपास को हराते हुए एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ATP टूर्नामेंट किया अपने नाम

नई दिल्ली
एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्टेनफोस सितसिपास को हराते हुए अकापुल्को एटीपी टूर्नामेंट अपने नाम किया। दूसरी वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने टॉप वरीयता वाले सितसिपास को 6-4, 7-6 (7/3) से मात दी। मैक्सिको में हुए इस हार्डकोट टूर्नामेंट से पहले जर्मनी के ज्वेरेव का रिकॉर्ड सितसिपास के खिलाफ अच्छा नहीं था। सातवीं रैंकिंग का यह खिलाड़ी पांचवीं रैंक वाले ग्रीस के सितसिपास से पिछले पांच मैच में हारते आ रहे थे।

आज भी पहले सेट में वह हार गए, लेकिन दूसरे सेट में 22 वर्षीय सितसिपास के खिलाफ जबरदस्त वापसी की। कांटे के इस सेट में उन्हें 7-6 से जीत मिली। अंत में तीसरा सेट और करियर का 14वां एटीपी टाइटल अपने नाम किया। यह साल 2021 में भी उनकी पहली बड़ी सफलता है। अगले हफ्ते से शुरू होने वाले मियामी मास्टर्स में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, रोजर फेडरर और डॉमिनिक थीम की गैरमौजूदगी में इन्हीं दोनों में से एक खिलाड़ी खिताब जीत सकता है। याद हो कि सितसिपास ने साल के पहले ग्रैडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

Back to top button