बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे इस सप्ताह होली से पहले हो सकते हैं जारी

नई दिल्ली
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) इस सप्ताह होली से पहले यानी 28-29 मार्च से पहले बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि बिहार बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 से 19 मार्च तक थी। प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। अभी तक अंकपत्र में स्टूडेंट्स के अंक चढ़ाए जाने का काम चल रहा था। टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी लगभग पूरा हो चुका है, ऐसे में बिहार बोर्ड किसी भी दिन रिजल्ट जारी करने की घोषणा कर सकता है। आ पको बता दें कि इस साल 16 लाख उम्मीदवार बीएसईबी 12वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे।
 
पिछले साल कोरोना वायरस महामारी में जहां सभी बोर्ड ने देरी से नतीजे जारी किए थे, वहीं बिहार बोर्ड ने समय पर नतीजे जारी करके नया कीर्तिमान रचा था। ऐसे में इस साल जहां कई बोर्ड की परीक्षाएं अभी शुरू नहीं हो पाई हैं, वहीं बिहार बोर्ड नतीजे जारी करने जा रहा है। इससे पहले साल 2019 में बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थीं और परिणाम 30 मार्च को जारी हुए थे। बोर्ड ने दावा किया था कि 2020 में उसने पूरी प्रक्रिया में साल 2019 की तुलना में तीन दिन कम समय लिया था। पिछले साल बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि समिति ने लगातार दूसरे साल मार्च में रिजल्ट जारी करके पूरे देश में कीर्तिमान बनाया है। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की स्थिति  में इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया था। 

Back to top button