लॉकडाउन का एक साल: लौटी संक्रमण की लहर, CM शिवराज आज फिर करेंगे समीक्षा

भोपाल
कोरोना संक्रमण के जानलेवा प्रकोप से बचने के लिए पीएम मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था। लेकिन अभी तक वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। 132 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 47,262 नए कोरोना केस आए और 275 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 23,907 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 11 नवंबर 2020 को 47,905 कोरोना केस दर्ज किए गए थे। दूसरी ओर मध्यप्रदेश में बीते सात दिनों में प्रदेश भर में 7192 नए मामले सामने आए वहीं 18 संक्रमितों की मौतें हुर्इं और 3742 मरीज डिस्चार्ज हुए।   बीते 24 घंटों में जांचे गए 25505 सेंपल की जांच में 6.71 फीसदी यानि 1712 नए पॉजिटिव मिले हैं। ये आंकड़ा चार महीने बाद 17 सौ के पार पहुंचा है। इससे पहले 25 नवंबर को 1773 केस मिले थे।

 कोरोना वायरस के चलते आज से ठीक एक साल पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च को रात 8 बजे देश में लॉकडाउन का एलान किया था।  जब लॉकडाउन लगाया गया था तब देश में कोरोना के 500 मामले थे जो कि अब एक करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 हो चुके हैं। इसमें से  तीन लाख 45 हजार 377 मामले एक्टिव हैं। वहीं टीका आने के बाद 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 डोज दी गई हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए कुछ और सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। इसको लेकर आज एक बार फिर चर्चा करके निर्णय लेंगे। मौजूदा स्थिति में यह आवश्यक लगता है। चौहान ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को वे आज पत्र लिखेंगे। साथ ही धर्मगुरुओं और मीडिया के मित्रों से भी अपील करेंगे कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने जागरुकता के कार्यक्रम करें। उन्होंने कहा कि मास्क से ही सुरक्षा है। इसलिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा पर काम करके प्रदेश के नागरिक खुद को इस बीमारी से सुरक्षित कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आज 1700 केस सामने आए हैं। सुबह समीक्षा के बाद शाम को फिर समीक्षा करने का फैसला किया है। ‘मेरी होली मेरे घर’ अभियान भी चला रहे हैं ताकि लोग होली में भीड़ भाड़ में जाने से बचें।

Back to top button