वेबसाइट के साथ एप में भी आई समस्या, अमेरिका पर सबसे ज्यादा असर

वाशिंगटन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में विशेष स्थान रखने वाली माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर सोमवार को दुनियाभर के कई देशों में डाउन रही। इसका असर वेबसाइट के साथ ट्विटर के एंड्रॉयड और आईफोन के एप्स पर भी देखने को मिला। डाउनडिटेक्टर के अनुसार ट्विटर सुबह 10.30 बजे (अमेरिकी समयानुसार) क्रैश हुआ। इसका असर, अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के साथ दुनिया के कई अन्य हिस्सों में देखने को मिला।

उल्लेखनीय है कि बीते दो सप्ताह में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप व्हाट्सएप भी क्रैश हो चुके हैं। हालांकि, अमेरिकावासियों के लिए आज ट्विटर का क्रैश होना खासा दिक्कत वाला रहा। डाउनडिटेक्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार इस क्रैश से करीब 16 हजार अमेरिकी प्रभावित हुए। अमेरिका में बोस्टन, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और अटलांटा पर इसका ज्यादा असर देखने को मिला।

Back to top button