नए कोरोना संक्रमित बिहार के 30 ज़िलों में 239 मिले 

पटना 
होली के दिन बिहार के 30 जिलों में 239 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1487 हो गयी। वहीं, पिछले 24 घंटे में 97 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.35 फीसदी हुई। कोरोना से एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य में 70,062 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में 28 मार्च को 351, 27 मार्च को 195, 26 मार्च को 211 और 25 मार्च को 258 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। 

 बिहार में होली के दिन 113 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। भागलपुर में 16, जहानाबाद में 13, मधुबनी में 12 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके अतिरिक्त शेष ज़िलों में 10 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले। 

 राज्य में अबतक 2,65,194 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 2,62,133 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 1573 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 2,36,21031 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

Back to top button