पुलवामा के काकापोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, छिपे हैं 3 आतंकी

पुलवामा
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर पुलवामा के काकापोरा इलाके में हो रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि पुलवामा के काकापोरा में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस और सेना ज्वाइंट ऑपरेशन कर आतंकियों को जवाब दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कुछ वक्त के लिए बंद कर दी गई है। मुठभेड़ शुक्रवार (2 अप्रैल) की सुबह शुरू हुई है।
 
टीवी रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को ये सूचना मिली थी कि पुलवामा के काकपोरा के समबोरा गांव में कुछ आतंकवादी छिपे हैं। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, उसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी बैक फायरिंग की। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने इस बात की पुष्टी की है कि इलाके में तीन आतंकी छिपे हैं।

Back to top button