दिन में रैली और रोड शो के बाद, रात को अचानक ढाबे में खाना खाने पहुंचे अमित शाह 

चेन्नई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार (01 अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर थे। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर अमित शाह ने गुरुवार को दिन में एक के बाद एक कई चुनावी रैलियां और रोडशो किए। दिन भर के बिजी शेड्यूल के बाद अमित शाह रात को अचानक ढाबे में खाना खाने पहुंचे। जिसकी तस्वीरें तमिलनाडु बीजेपी ने अपने अधिकारिक पेज पर शेयर की है। अमित शाह का ढाबे में खाना खाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अमित शाह ने आम आदमी की तरह ढाबे पर खाना खाया। उनको लेकर किसी भी तरह का कोई वीवीआईपी अरैजमेंट नहीं की गई थी। 

तस्वीरों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे मानों अमित शाह अचनाक ही ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे। अमित शाह तमिलनाडु के पहले पुडुचेरी भी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को गए थे। रोड साइड ढाबे पर खाना खाने पहुंचे अमित शाह मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने तमिलनाडु के कृष्णरायपुरम के ढाबे पर रात का डिनर किया। इस दौरान अमित शाह के साथ राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि सहित दो अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। बीजेपी तमिलनाडु के ट्विटर हैंडल ने अमित शाह के डिनर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर कर लिखा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कृष्णरायपुरम- करूर-त्रिची रोड साइड के ढाबे में रात का खाना खाया। तस्वीरों में अमित शाह ढाबे में एक महिला को ऑटोग्राफ देते भी दिख रहे हैं। 

Back to top button