Android हो या iPhone स्मार्टफोन, WhatsApp पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड

 नई दिल्ली 

इन दिनों वॉइस कॉलिंग की जगह व्हाट्सएप कॉलिंग ने ले ली है। हमारे फोन में साधारण कॉल्स को रिकॉर्ड करने का ऑप्शन तो मिल जाता है, लेकिन व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करने का कोई तरीका समझ नहीं आता। खुद व्हाट्सएप पर भी इस तरह का कोई फीचर नहीं दिया गया है। हालांकि एक ट्रिक के जरिए आप यह काम कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको वह तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप किसी भी व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड (How to record WhatsApp Calls) कर सकते हैं। 

Android फोन में ऐसे रिकॉर्ड करें व्हाट्सएप कॉल 
– इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। 
– गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Cube Call Recorder डाउनलोड कर लें।
– क्यूब कॉल रिकॉर्डर ओपन करके सेटअप करें और फिर व्हाट्सएप पर जाएं। 
– अब जिनसे भी बात करना चाहते हैं उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल करें। 
– अगर कॉल के दौरान क्यूब कॉल का विजेट या आइकॉन दिख रहा है तो मतलब यह काम कर रहा है। 
– अगर इसमें कोई समस्या आ रही है तो ऐप ओपन करके settings में जाएं और Force VoIP ऑप्शन को चुनें। 
– फिर से कॉल करके कोशिश करें। अगर फिर भी समस्या आ रही है तो हो सकता है यह फीचर आपके फोन में काम नहीं करेगा। 
 
iPhone में ऐसे रिकॉर्ड करें व्हाट्सएप कॉल 
– एप्पल में किसी थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। 
– हालांकि इसके लिए आपको iPhone के अलावा Mac सिस्टम और एक दूसरे फोन की भी जरूरत पड़ेगी। 
– अब लाइटनिंग केबल के जरिए iPhone को मैक से कनेक्ट करें।
– अगर पहली बार कनेक्ट कर रहे हैं तो आईफोन पर 'Trust this Computer' का चयन करें। 
– मैक पर QuickTime ओपन करें। 
 
– अब File पर जाएं और New Audio Recording सिलेक्ट करें। 
– QuickTime में रिकॉर्ड बटन के बगल में, नीचे की ओर इशारा करते हुए तीर पर क्लिक करें और iPhone चुनें।
– QuickTime में रिकॉर्ड बटन को प्रेस करें। 
– iPhone के जरिए अपने दूसरे फोन को व्हाट्सएप पर कॉल करें।
– कनेक्ट होने के बाद, दूसरे फोन में कॉल रिसीव करें और जिस व्यक्ति से बात करनी है उन्हें भी कॉल में जोड़ लें। 
– एक बार कॉल पूरा होने पर उसे डिस्कनेक्ट कर दें।
– QuickTime में रिकॉर्डिंग बंद करें और मैक पर फ़ाइल को सेव कर लें। 

Back to top button