फेसबुक पर सुरक्षा में सेंधमारी, 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारियां लीक, डेटा बेचने की कोशिश 

 नई दिल्ली
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर एक बार फिर से आपकी सुरक्षा के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है। फेसबुक पर एक बार फिर से आपकी गोपनीय जानकारियां सार्वजनिक हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी गई है। ये कोई पहली बार नहीं है जब फेसबुर पर यूजर्स की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का बड़ा आरोप लगा है, बल्कि इससे पहले भी फेसबुक की आलोचना होती रही है। गोपनीय जानकारियां जुटाने का आरोप पहले भी फेसबुक पर लगता रहा है लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारियां फेसबुक पर सार्वजनिक हो गई हैं। 50 करोड़ यूजर्स की सुरक्षा में सेंध एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारियां लीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के लीक हुए डेटा में यूजर्स के फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस समेत कई निजी जानकारियां हैं, जो सार्वजनिक हो गई हैं। हालांकि, जब फेसबुक पर सवाल उठने शुरू हुए तो कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये रिपोर्ट पुरानी है। वहीं, अभी तक इसकी सच्चाई सामने नहीं आ पाई है कि रिपोर्ट पुरानी है या नई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया गया है कि फेसबुक पर मौजूद 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारियां हैकर्स के हाथ लग गई है और इसका बड़ा खामियाजा यूजर्स को भुगतना पड़ सकता है।

 2019 में लीक हुई जानकारियां रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये जानकारियां हैकर्स के हाथ में 2019 में लगी हैं। जिसमें यूजर्स के फोन नंबर्स, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर जैसी कई गोपनीय जानकारियां शामिल हैं। हडसन रॉक साइबर क्राइम इंटेलिजेंस फर्म के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एलोन गैल ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए दावा किया है कि फेसबुक के 53 करोड़ 30 लाख यूजर्स की निजी जानकारियां हैकर्स के हाथ लग गई हैं। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक जो डेटा लीक हुई हैं उनमें फोन नंबर के साथ कई जानकारियां बिल्कुल नई हैं। एलोन गैल ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि अगर आप भी फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो बहुत संभावना है कि फेसबुक अकाउंट में आपने जिस फोन नंबर का इस्तेमाल किया है, वो फोन नंबर अब लीक हो गया हो।
 

Back to top button