WhatsApp यूजर्स आसानी से स्विच कर सकते हैं नहीं होगी चैट हिस्ट्री खत्म

WhatsApp नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. WhatsApp के नए फीचर्स सबसे पहले बीटा यूजर्स के लिए जारी किए जाते हैं. अब रिपोर्ट आ रही है कि WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर से iOS और Android डिवाइस के बीच WhatsApp चैट को माइग्रेट किया जा सकता है. अभी iOS और Android डिवाइस के बीच WhatsApp स्विच करने पर चैट हिस्ट्री खत्म हो जाती है. इस फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स आसानी से iOS और Android डिवाइस के बीच WhatsApp स्विच कर सकते हैं. उनका चैट हिस्ट्री खत्म नहीं होगा.

WABetaInfo के अनुसार WhatsApp दोनों अलग-अलग ओएस डिवाइस में चैट हिस्ट्री माइग्रेशन के फीचर को टेस्ट कर रहा है. इससे आप आसानी से बिना वॉट्सऐप के चैट को लूज किए आईफोन से एंड्रॉयड या एंड्रॉयड से आईफोन पर वॉट्सऐप को स्विच कर सकते हैं. इससे यूजर्स को WhatsApp Plus जैसी थर्ड पार्टी ऐप रखने की जरूरत नहीं है. अभी WhatsApp चैट बैकअप एंड्रॉयड डिवाइस के लिए गूगल ड्राइव पर सेव होता है. जबकि आईफोन में ये आईक्लाउड पर सेव होता है. WhatsApp के इस माइग्रेशन फीचर के लिए ऐप का अपडेटेड रहना जरूरी है. इसके लिए यूजर्स चाहे तो App Store या TestFlight से ऐप को अपडेट कर सकते हैं.  इस आने वाले फीचर को लेकर WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में आईफोन और एंड्रॉयड को एक-दूसरे के आमने-सामने दिखाया गया है. आईफोन में Move chats to Android feature का एक ऑप्शन दिख रहा है. पेज पर कहा जा रहा है कि चैट को iOS से Android पर चैट को माइग्रेट करने के लिए आपको WhatsApp लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा. अभी ये फीचर फिलहाल डेवलपिंग स्टेज में ही है. उम्मीद है आने वाले कुछ टाइम में इसे जारी कर दिया जाएगा.

 

Back to top button