हिमा और नीरज सहित कई खिलाड़ी तुर्की में अभ्यास करेंगे

नई दिल्ली
भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा और धाविका हिमा दास सहित भारत के चोटी के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी इस महीने के आखिर में तुर्की में अभ्यास करेंगे और इस बीच कुछ प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेंगे। चोपड़ा के अलावा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भाला फेंक के एक अन्य एथलीट शिवपाल सिंह, देश की रिले टीमें भी 40 सदस्यीय दल का हिस्सा होंगे। इनमें कोच भी शामिल हैं।

वे तुर्की के शहर एंताल्या में रहेंगे और कुछ प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेंगे जहां कुछ एथलीट ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास कर सकते हैं। हिमा और दुती चंद का नाम भारतीय महिला चार गुणा 100 मीटर रिले टीम में शामिल हैं और यह टीम पोलैंड के सिलेसिया में एक और दो मई को होने वाली विश्व एथलेटिक्स रिले में हिस्सा लेगी।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा, 'हमें तुर्की में अभ्यास करने और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) से मंजूरी मिल गई है। यह लगभग 40 सदस्यीय दल होगा जिसमें कोच भी शामिल हैं। हमें विभिन्न कारणों से यूरोप में अभ्यास के लिए स्थल नहीं मिला इसलिए हमने तुर्की जाने का फैसला किया।'

Back to top button