चैत्र नवरात्रि पर विस अध्यक्ष ने दी प्रदेश वासियों को बधाई

रायपुर
छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है। अपने संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि -मां दुर्गा  आदि शक्ति का प्रतीक है। मां दुर्गा का अवतरण बुराई एवं अन्याय का नाश करने के लिए हुआ था।यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं आराधना करने से हमारे अंदर सकारात्मकता का विकास होता है। इस अवसर पर कलश स्थापना को सुख,समृद्धि,वैभव एवं मंगल कार्यों का प्रतीक माना जाता है। चैत्र नवरात्रि इसलिए भी खास होती है क्योंकि इसके साथ ही हिन्दू नववर्ष की शुरूआत होती है। डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों से देश एवं प्रदेश में कोरोना के गम्भीर संक्रमण एवं लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए मन्दिरों एवं पूजा-स्थलों पर जाने के स्थान पर घर पर रहकर ही मां दुर्गा की आराधना करने का आव्हान किया।

Back to top button