दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को हुआ कोरोना

नई दिल्ली
देशभर में जारी कोरोना के कोहराम के बीच दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। गहलोत ने आज खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ''आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव रहा है। मैंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। हाल ही में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग आवश्यक सावधानी बरतें।'' परिवहन मंत्री को पिछले बुधवार को ही कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। इससे पहले, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन करोना वायरस से संक्रमित हो कर ठीक हो चुके हैं।  जानकारी के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि देश और दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर जाएं। एक हफ्ते पहले 6,000 बेड थे, अब दिल्ली में 13,000 से ज्यादा बेड हैं। हम बहुत तेजी से बेड बढ़ा रहे हैं। वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है। जैन ने कहा कि दिल्ली में लगातार एक लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं, जिसमें से 70% टेस्ट RT-PCR हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना ऐप में दिन में दो बार उपलब्ध बेड्स का डेटा अपडेट किया जा रहा है। ऐप से जानकारी लेने के बाद ही लोगों को अस्पतालों में जाना चाहिए।

दिल्ली में कोरोना के 13468 नए मामले, 81 की मौत
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 13,468 नए मामले सामने आए थे जो अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं। वहीं 81 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि शहर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,50,156 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 11,436 हो गई है। मंगलवार को 81 और मरीजों की मौत 3 दिसंबर के बाद होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं जब 82 मरीजों की मौतें हुई थीं। दिल्ली में 19 नवंबर को कोविड-19 से 131 मौतें हुई थीं जो एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं। बुलेटिन में कहा गया कि मंगलवार को संक्रमित होने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई जो एक दिन पहले 12.44 प्रतिशत थी। कोविड-19 के ये मामले एक दिन पहले की गई 1.02 लाख से अधिक जांच किए जाने से सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कोविड-19 के लगभग 78,000 मामले सामने आए हैं।

 

Back to top button