POCO का पहला 5G फोन ‘M3 Pro 5G’ जल्द होगा भारत ने लॉन्च, 15 हज़ार से कम हो सकती है कीमत

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रैंड Poco जल्द ही भारत में बजट और मिड रेंज Poco M3 Pro 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस स्मार्टफोन को M2103K19PG मॉडल नंबर के साथ BIS और FCC सर्टिफिकेशन्स पर स्पॉट किया गया है। इससे पहले शाओमी के Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन को मॉडल नंबर M2013K19PG के साथ FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। यानी कि Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन को कंपनी Poco M3 Pro के नाम से लॉन्च करने वाली है। 

होगा पोको का पहला 5G फोन 
बता दें कि यह कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन होगा, जो भारत में लॉन्च होगा। Poco M3 Pro की कीमत कि बात करें तो इस फोन की कीमत Note 10 5G के बराबर या उससे थोड़ी सी ज्यादा रहने की उम्मीद है। बता दें कि नोट 10 5जी की कीमत 14,590 रुपये रखने की रिपोर्ट्स थी। 

  POCO M3 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
FCC लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में MIUI 12,  Bluetooth 5.1 और 22W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 700 चिपसेट के साथ आ सकता है। पोको का यह 5G स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 

Back to top button