चारधाम यात्रा 2021: आज से ऑनलाइन बनेंगे ग्रीन कार्ड

देहरादून
कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार उत्तराखंड में बेकाबू होती जा रहा हैं। बीते 24 घंटे में 1953 नए संक्रमित मिल हैं। तो वहीं, कोविड-19 संक्रमण का खतरा अब महाकुंभ और चारधाम यात्रा पर भी मंडरा रहा है। इसी बीच चारधाम यात्रा 2021 के लिए आज यानी 15 अप्रैल से ऑनलाइन ग्रीन कार्ड जारी होने शुरू हो गए है। परिवहन विभाग ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। बता दें कि प्रदेश में हर साल 15 से 20 हजार ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। चारधाम यात्रा के लिए भी ग्रीन कार्ड बनते हैं। हालांकि, पहले यह ऑफलाइन प्रक्रिया थी, जिसकी वजह से ग्रीन कार्ड बनवाने वालों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। वहीं, अब सरकार ने इस साल से दस सीट क्षमता तक के वाहनों के ग्रीन कार्ड ऑनलाइन करने की तैयारी कर ली है। परिवहन सचिव रंजीत सिन्हा ने कार्यभार ग्रहण करते ही चारधाम के लिए ऑनलाइन ग्रीन कार्ड को प्राथमिकता पर लिया और एक सॉफ्टवेयर बनवाया है।

इस सॉफ्टवेयर में ही वाहन की पूरी डिटेल भरने के बाद ऑनलाइन ग्रीन कार्ड बन जाएगा, जिसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इसके लिए किसी भी दस सीट क्षमता वाले वाहन स्वामी को आरटीओ दफ्तर आने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, दस से अधिक सीट क्षमता वाले वाहनों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपने वाहनों की जांच के लिए आरटीओ दफ्तर जाना होगा। आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई के मुताबिक, ग्रीन गार्ड बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रायल चल रहा है। इस दिन खुलेंगे चारधाम के कपाट गंगोत्री 14 मई 2021 यमुनोत्री 14 मई 2021 केदारनाथ 17 मई 2021 बदरीनाथ 18 मई 2021
 

Back to top button