प्रदेश में संक्रमण की दर 25% के नजदीक, 50 हजार से अधिक सक्रिय मरीज

भोपाल
प्रदेश में शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से रिकार्ड 53 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इस दौरान प्रदेशभर में पहली बार कोरोना संक्रमण के 10166 नए मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में सक्रिय कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा निकल गया है। इस तरह संक्रमण दर 25 फीसदी के करीब पहुंच गई है। यानी अब हर पांच में से एक सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है।

पूरे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से हालात चिंताजनक हो गए हैं। हालत यह है कि मरीजों को न तो बिस्तर मिल पा रहा है, न आॅक्सीजन और न ही रेमडिसिविर इंजेक्शन। इतना ही नहीं, श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है।कोरोना कुल मरीजों की संख्या के मामले में हर दिन नया रिकार्ड बना रहा है।

प्रदेश में पिछले साल 24 सितंबर को सर्वाधिक 45 मरीजों की मौत हुई थी। यह आंकड़ा बहुत आगे निकल गया है। पूरे प्रदेश में लगातार टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में रोजाना 50 हजार से अधिक लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं।

वहीं, प्रदेश के कुल आधे से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है, ताकि संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके।

Back to top button