Apple यूजर्स को झटका! अगले साल से बंद कर सकती है इस लेटेस्ट iPhone को बनाना 

 नई दिल्ली 
स्मार्टफोन कंपनी Apple 2022 तक बाजार में कई नए iPhone को पेश करने का प्लान कर रही है, जिसका यूजर्स को काफी इंतजार है। हाल ही में एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने iPhone 12 Mini को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि iPhone 12 Mini फोन का प्रोड्क्शन अगले साल से कंपनी बंद कर सकती है। इसके साथ ही TF सिक्योरिटीज एनालिस्ट ने ये भी कहा है कि Apple अगले साल से सिर्फ 6.1-इंच और 6.7-इंच स्क्रीन साइज के आईफोन बनाने पर ही अब फोकस करेगी। 
 

iPhone 12 Mini को बंद करने का ये भी है कारण 
5.4-इंच स्क्रीन वाले एप्पल के इस फोन को खासतौर पर भारत के मार्केट को देखते हुए हो लॉन्च किया था। लॉन्च से पहले ही इस फोन की काफी भी चर्चाएं थी। 5G टेक्नोलॉजी के साथ ये दुनिया का छोटा और हल्का फोन है, लेकिन इसके बावजूद ये फोन यूजर्स को कुछ खास नहीं लुभा पाया। ये भी एक करण है की कंपनी इस फोन को बंद करने का सोच रही है।

Back to top button