Aiwa ने भारत में लॉन्च किए इयरफोन्स

 

 

ऑडियो सेगेमेंट में Aiwa पुराना ब्रांड है. Aiwa ने भारत में पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. ऑडियो सेगमेंट में 70 साल पूरे होने पर कंपनी ने भारत में अपने पांच प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. Aiwa ने एक प्रीमियम ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स, एक बजट TWS, दो वायरलेस ईयरफोन्स और एक वायर्ड ईयरफोन्स लॉन्च किया है.

Aiwa के इन प्रोडक्ट्स की कीमत 699 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 7,999 रुपये तक जाती है. ये सभी प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. यहां आपको लॉन्च हुए सभी प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं.
                    

Aiwa AT-80XF ANC
इस लिस्ट में सबसे प्रीमियम Aiwa AT-80XF ANC ईयरबड्स है. जैसा कि इसके नाम से ही क्लियर है ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है. ये नॉइज को 25dB तक कम कर देता है. इस ईयरबड्स में Bluetooth 5.0 का सपोर्ट 10 मीटर के रेंज के साथ दिया गया है. कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर ये 16 घंटे तक प्लेबैक टाइम केस के साथ देता है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. ये ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है.
 
                   

Aiwa AT-X80E
Aiwa AT-X80E को कंपनी ने 2,000 रुपये के बजट सेगमेंट में उतारा है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये इनबिल्ट माइक और LED डिस्प्ले के साथ आता है. ऑडियो की बात करें तो इसमें Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 6 घंटे तक का साथ निभा सकती है. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है.
 
         

Aiwa ESBT 460

ये प्रीमियम वायरलेस नैकबैंड क्वाड ड्राइवर सेटअप के साथ आता है. ऑडियो के लिए इसमें 8mm क्वाड ड्राइवर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है. इसमें micro SD स्लॉट भी दिया गया है. इसमें आप अपने गाने को स्टोर करके रख सकते हैं. कंपनी का दावा है एक बार चार्ज करने पर ये दो घंटे तक चलता है.  
 
        

Aiwa ESBT 401
Aiwa ESBT 401 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ये इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है. इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है. इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 8 घंटे तक साथ निभाती है. इसे ब्लैक कलर में उतारा गया है.
 
                  

AIWA ESTM-101
ये वायर्ड ईयरफोन्स है. इसे 3.5mm हेडफोन जैक में लगाया जा सकता है. इसका वजन मात्र 20 ग्राम है. इसके वायर की लेंथ 1.2 मीटर है. ये Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ कम्पेटिबल है. इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी कीमत 699 रुपये है.

Back to top button